ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी : जाने कैसे ?..

 यह 85,700 प्रति किलो बिक रही सोना फिर साढे 73000 पर पहुंचा 


ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी :  यह 85,700 प्रति किलो बिक रही सोना फिर साढे 73000 पर पहुंचा 

सोना और चांदी में आज यानी 16 मई को बढ़त देखने को मिली । इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJ के वेबसाइट के मुताबिक कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 441 महंगा होकर 73475 रुपए का हो गया।

चांदनी आज अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है यह 1195 महंगी होकर 85,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई वहीं सोने का ऑल टाइम हाई 73596 का है जो उसने बीते महीने 19 अप्रैल को बनाया था ।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत


4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत 

दिल्ली :10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68000 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74170 रुपए है।


मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74020 रुपए है।


कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67850 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74020 रुपए है।


चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67950 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74020 रुपए है।


भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67900 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74070 रुपए है।


इस साल सोने चांदी में दिखी शानदार तेजी 

आई बी जे ए के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 10123 रुपए बढ़ चुके हैं 1 जनवरी को सोना 63352 रुपए पर था जो अब 73475 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है वहीं 1 किलो चांदी के दाम 7395 से बढ़कर ₹85700 पर पहुंच गया है ।

इस साल अब तक ऐसी रही सोने चांदी की चाल

ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी: अगले 1 साल में 85000 तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोदिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार।
इसे आने वाले दिनों में सोने और चांदी में बड़ा देखने को मिल सकती है अगले 1 साल में सोने के 80000 से 85000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है वहीं चांदी भी ₹100000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

Gold Investment :
गोल्ड को एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है उच्च मुद्रा स्फीति अवधि के दौरान इसमें निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन करके मुद्रा स्फीति के खिलाफ बचाव करने की क्षमता भी है अगर हम सिर्फ पिछले साल की बात करें तो सोने ने 11.2% का शानदार रिटर्न दिया है अगर हम 5 साल का रिटर्न ले तो यह 14.57% है।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने