Gold Price In India, Gold Rate Today In India

 




वहीं चांदी की कीमत में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है । 1 किलो चांदी 586 महंगी होकर 84 हजार 80 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है इससे पहले चांदी 83494 प्रति किलोग्राम प्रति पर थी।

सोने की कीमतों में आज यानी 14 मई को मामूली बाद देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएट (IBJA)
के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹38 महंगा होकर 72202 रुपए पर पहुंच गया है।


कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत 

24 कैरेट — 72,202

22 कैरेट — 66,137

18 कैरेट — 54,152 


चार महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64900 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72970 रुपए है


मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने कीमत 66750 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72820 रुपए है।


कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66750 और 22 काह 10 ग्राम सोने की कीमत 72820 रुपए है।


चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66900 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72980 रुपए है।


भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64800 और 10 ग्राम कैरेट सोने की कीमत 72870 रुपए है।


इस साल सोना चांदी में दिखी शानदार तेजी

INJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 850 रुपए बढ़ चुके हैं 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था जो अब 72,202 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है वहीं 1 किलो चांदी के दाम 73,395 से बढ़कर 84 हजार 80 रुपए पर पहुंच गए हैं,


इस साल अब तक ऐसी रही सोने चांदी की चाल 

75 हजार तक जा सकता है सोना

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार जुलाई से फिर शादियां शुरू हो जाएगी। इससे सोने की डिमांड में तेजी आएगी। इससे आने वाले दिनों में सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 75000रु प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है वहीं चांदी भी ₹85000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने