SBI ने FD की ब्याज दरें बढ़ाई, अब मिलेगा 6%रिटर्न, देखे नई ब्याज दरें?...


SBI ने FD की ब्याज दरें बढ़ाई, अब मिलेगा 6%रिटर्न, देखे नई ब्याज दरें?...

कल की बड़ी खबर बैंक आफ इंडिया से जुड़ी रही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। SbI ने 46 दिन से 179 दिन तक की fd की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5.50%किया हैं।

वहीं कर्मचारी भविष्य निधि EPF के कुछ विड्रोल क्लेम अब केवल 3 दिन में सेटल होंगे EPFO ने मेडिकल एजुकेशन मैरिज और हाउसिंग पर्पस के एडवांस क्लेम के लिए ऑटो मोड सेटलमेंट की शुरुआत की है।

 SBI ने FD की ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ाई,180 से 210 दिन तक की एचडी पर अब मिलेगा 6% रिटर्न, देख नई ब्याज दरें 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट FD ब्याज में बढ़ोतरी की है एसबीआई ने ₹46 दिन से 179 दिन तक की fd की ब्याज दर को 4.5% से बढ़कर 5.50 परसेंट किया है वहीं 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर आप 5.75% की ब्याज 6.00% ब्याज मिलेगा।
इसी तरह 211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर आप 6.00% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा बाकी अवधि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है यह ब्याज दरें 15 में से लागू हो गई है, ब्याज की यह दरे 2 करोड रुपए से काम की एचडी के लिए है,

FD पर SBI कितना ब्याज दे रहा है,
FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है आप 1 साल में Fd पर जो भी ब्याज कमाते हैं वह आपकी एनुअल इनकम से जुड़ता है कुछ आय के आधार पर आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है क्योंकि FD पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को "इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेस" माना जाता है इसलिए इसे टैक्स डिटेक्ट एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है तो उसी समय TDS काट लिया जाता है।

अब 3 दिन में सेटल होगा EPF क्लेम मेडिकल एजुकेशन, मैरिज और हाउसिंग पर्पस के लिए ही मिलेगी सुविधा, पहले 15-20 दिन लगते थे

कर्मचारी भविष्य निधि EPF के कुछ विड्रोल क्लेम और केवल 3 दिन के सेटल होंगे EPFO ने मेडिकल एजुकेशन मैरिज और हाउसिंग पर्पस के एडवांस क्लेम के लिए ऑटो मोड सेटलमेंट की शुरुआत की है इससे ह्यूमन इंतरवेशन खत्म होगा और प्रोसेसिंग तेज होगी,
अभी तक क्लेम सेटलमेंट में मोटे तौर पर 15- 20 दिन का समय लगता था ऐसा इसलिए होता था क्योंकि EPFO क्लेम सेटेलमेंट से पहले EPF मेंबर की लोग एबिलिटी डॉक्यूमेंट इपीएफ अकाउंट का KYC स्टेट बैंक अकाउंट जैसी डिटेल को चेक करता था।
अब तक जो कन्वेंशनल प्रक्रिया चल रही थी उसके अमान्य दावो को अक्सर वापस कर दिया जाता है या आविष्कार कर दिया जाता है अब ऑटोमेटिक सिस्टम में उन्हें स्कूटनी और अप्रूवल के लिए सेकंड लेवल पर भेज दिया है ताकि कोई भी क्लेम छूट न जाए।

10 स्टेप में जाने क्लेम की पूरी प्रक्रिया।

1.UAN और पासवर्ड का उपयोग करके EPFO पोर्टल पर लॉगिन करें।
2. ऑनलाइन सर्विसेज पर जाना होगा और क्लेम सेक्शन चुनना होगा।
3. बैंक अकाउंट वेरीफाई करें ,प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें।
4. अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पीएम एडवांस फॉर्म 31 चुनना होगा।
5. पीएफ के किस अकाउंट से आपको पैसा निकालना है उसे चुनना होगा।
6. पैसा निकालने की वजह कितना पैसा निकालना और एड्रेस भरना होगा।
7. इस प्रक्रिया के बाद चेक किया पासबुक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
8. अब अपना कंसेंट देना होगा और इस आधार से वेरीफाई करना होगा।
9. क्लेम प्रोसेस होने के बाद यह एम्पलाई के पास अप्रूवल के लिए जाएगा।
10. सब्सक्राइबर ऑनलाइन सर्विस के तहत क्लेम स्टेट देख सकता है।

जब तक बहुत जरूरी ना हो EPF फंड से ना निकाले पैसा।
मनी मैनेजमेंट एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक बहुत जरूरी ना होने परEPF से पैसे निकालने से बचना चाहिए, इस पर 8.15% की दर से ब्याज मिल रहा है जितनी बड़ी रकमEPF से निकली जाएगी रिटायरमेंट फंड पर उतना ही बड़ा असर पड़ेगा

अनुमानित कैलकुलेशन के मुताबिक अगर आपकी रिटायरमेंट में 30 साल का समय बाकी है,और अभी आप EPF अकाउंट से ₹10000 निकलते हैं तो इससे आपके रिटायरमेंट फंड पर 1 लाख 14 हजार रुपए का असर पड़ेगा यानी आपको रिटायरमेंट के पहले इतने रुपए कम मिलेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने